कुल की प्रबंध समिति की बैठक
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल की प्रबंध समिति (व्यवस्थापिका) की बैठक कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। इसमें वर्ष 2014-15 का 5.56 करोड़ का बजट पारित किया गया।
सचिव भैरूलाल लोहार ने बताया कि बैठक के प्रारंभ में कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और राजस्थान विद्यापीठ कुल के अजमेर, हटूण्डी, झाड़ोल एवं उदयपुर के संघटक विभागों कार्यकलापों पर चर्चा हुई एवं भावी योजनाओं पर चर्चा हुई। कोषाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना ने राजस्थान विद्यापीठ कुल का वर्ष 2014-15 का 5.56 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में वाइस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि राजस्थान विद्यापीठ के सभी विभागों में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम खोले जाएं। इन पाठ्यक्रमों में विश्ववविद्यालय की ओर से हर संभव सहायता की जायेगी। उन्होंने कहा कि आने वाला समय चुनौती भरा है। उन्होंने कहा कि विभाग छात्रों को प्रेरित करें कि वे अपनी शिक्षा को समाज व राष्ट्र के उत्थान हेतु समर्पित करें तथा विधार्थी ग्रामीण क्षेत्र में जाकर साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण का कार्य करें तथा समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों को खत्म करें। इस अवसर पर डॉ. एम. एस. राणावत, डॉ. एस. के. मिश्रा, डॉ. के. के. जैकब, डॉ. रमेश शर्मा, डॉ. हरीश शर्मा, डॉ. हेमशंकर दाधीच, इन्द्रा राजपुरोहित, डॉ. भगवान लाल डांगी ने भी विचार व्यक्त किए।