तय हुई रूपरेखा
उदयपुर। उदयपुर स्थापना दिवस समारोह समिति के तत्वाधान में 462वाँ उदयपुर स्थापना दिवस के आयोजन को भव्य बनाने के लिए व्यवस्था समिति की बैठक में रूपरेखा तय कर दी गई। समिति के प्रमुख संयोजक मात्स्यकी महाविद्यालय के डीन डॉ. विमल शर्मा, संयोजक दिलीप सिंह राठौड़, जयकिशन चौबे डा. अनिल शर्मा, जयराज आचार्य, श्रेणीदान चारण, इन्दरसिंह राणावत, आदि की मौजूदगी में महत्वपूर्ण निर्णय किए गए।
पहले दिन 28 अप्रेल को नगर निगम सभागार में कवि सम्मेललन होगा जिसमें छह कवि बाहर से तथा छह स्थाौनीय कवि बुलाए जाएंगे। इसके लिए मनमोहन मधुकर श्रेणीदान चारण एवं अनिल शर्मा से चर्चा कर तय करेंगे। माधव दरक का विशेष सम्माहन किया जाएगा। 29 अप्रेल को फतहसागर की पाल पर शाम 7 बजे सांस्कृतिक संध्या होगी जिसका समन्वयक जयकिशन चौबे तथा सूत्रधार विलास जानवे को बनाया गया। इसमें पर्यटन विभाग, पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृदतिक केन्द्र्, लोक कला मंडल, मीरा कला मंदिर आदि ग्रुप अपनी प्रस्तुेतियां देंगे। 30 अप्रेल को बीएन कॉलेज के महाराणा कुम्भार सभागार में उदयपुर स्थापना दिवस पर संवाद होगा जिसका समन्व यक डॉ. अनिल शर्मा को बनाया गया। 1 मई को उदियापोल स्थित महाराणा उदयसिंह प्रतिमा स्थाल पर सुबह 7 बजे से दो घंटे तक दुग्धामभिषेक किया जाएगा। इसका संयोजक चन्र्माशेखर, लक्ष्मीकनारायण गौड़, गोविंदसिंह राठौड़, नरपतसिंह राव को नियुक्त किया गया। मुख्यम कार्यक्रम 2 मई को सुबह 7.30 बजे सवारी निकाली जाएगी जो त्रिपोलिया दरवाजा, जगदीश चौक, घण्टाघर, बड़ा बाजार, सिंधी बाजार, मुखर्जी चौक, स्थल, सूरजपोल, बापू बाजार, टाउनहॉल पहुंचेगी। इसका समन्वायक भंवर सेठ को नियुक्त, किया गया। इसी दिन शाम 7 बजे मुशायरा होगा जिसमें 15 से 20 शायर शिरकत करेंगे।