मास्टर माइंड शुक्ला अब तक फरार
उदयपुर। दो सौ करोड़ से अधिक की जालसाजी करने वाले भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को भूपालपुरा थाना पुलिस ने एक अन्य मामले में प्रोडेक्शन वारंट से जेल से गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी रतन चावला ने बताया कि कृष्णपुरा भोपालपुरा निवासी राकेश पुत्र मनोहरलाल कुमावत ने गत 4 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई कि अप्रेल 2०13 में अपने मित्र के जरिए भविष्य क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष रामसिंहजी की बाड़ी सेक्टर 11 निवासी दामोदर पुत्र भीमशंकर नागदा, उपाध्यक्ष संजय शुक्ला, सचिव मेहतों का टिम्बा घंटाघर निवासी अरविन्द पुत्र नंदलाल मेहता, और कोषाध्यक्ष सरस्वतीनगर माली कॉलोनी निवासी राजेश पुत्र बृजभूषण शर्मा ने एक वर्ष में डेढ़ गुना राशि देने का प्रलोभन दिया। मैं इनकी बातों में आ गया। गत वर्ष 16 अप्रेल को 61 हजार, तीन जून को 1 लाख 83 हजार रुपए, 8 जुलाई को 61 हजार रुपए चेक के जरिए निवेश किए। जोरावरमल ने 25 मार्च को 61 हजार, छह अप्रेल 3 लाख 5 हजार चेक के जरिए सोसायटी में जमा कराए। इसी प्रकार पवन शर्मा व वरूण चौबीसा ने भी एक वर्ष के लिए सात हजार रुपए मासिक किश्त अदायगी के पेटे 61 हजार रुपए जमा कराए। जिसमें से छह किश्तों का भुगतान मिला। स्थायी पॉलीसी एक वर्ष के लिए एक लाख 83 हजार रुपए व 61 हजार रुपए निवेश किए। उक्त आरोपी राशि चुकाए बिना हड़प कर फरार हो गए। इस मामले में प्रोडेक्शन वारंट के जरिए सोसायटी के चेयरमैन, सचिव व कोषाध्यक्ष को गिरफ्तार किया। उन्हें आज अदालत में पेश किया, जहां बताया कि आरोपियों से गबन किए रुपए के बारे में पूछताछ की जानी है और बरामद करने हैं। निवेशकों के रुपए से खरीदी गई बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जानी है। अदालत ने तीनों आरोपियों को 23 अप्रेल तक पुलिस रिमांड पर रखे जाने के आदेश दिए। इस मामले का मुख्य आरोपी व मास्टरमाइंड संजय शुक्ला अभी तक फरार है।
i had invested in this company through our friend.
They paid 5 installment after that they escaped.
I had invested 60000 in this company through our friend but I cant received my money
I also invested Rs.1,13,0000 in this society. How can i get back it please advice.
9958305890
sir contact at udaipur police..