इन्स्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स एवं रोटरी क्लब का संयुक्त आयोजन राष्ट्रीय सेमीनार
उदयपुर। इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स तथा रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में गरीबी, सतत, पर्यावरण के सन्दर्भ में सहभागी एवं सतत् विकास की चुनौतियां में विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार शुक्रवार से प्रारम्भ होगी।
आयोजन सचिव अनिल मेहता तथा डा. धर्मसिंह ने बताया कि सेमीनार में प्राकृतिक संसाधनों के असंतुलित दोहन, सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक, सत्तान के केन्द्रीकरण एवं लाभ के असमान वितरण से उपजी विषमताओं पर व्यापक चर्चा के पश्चात सतत् एवं सहभागी विकास की रूपरेखा बनाई जाएगी। मेहता तथा डा. सिंह ने बताया कि यह पहला अवसर है जब अभियंता वर्ग विकास के विविध आयामों तथा अर्न्तनिहित सामाजिक – राजनीतिक, पर्यावरणीय जटिलताओं को केन्द्र में रख विकास पर विमर्श करेगा। सेमीनार में राजनीति विज्ञानी, अर्थशास्त्री, पर्यावरण विज्ञानी सहित अन्य विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे। इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के अध्यक्ष ए. एस. चुण्डावत तथा रोटरी क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि एम. पी. बया कान्फ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली इस सेमीनार का उद्घाटन शुक्रवार को सायं पांच बजे जोबनेर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एन. एस. राठौड़ करेंगे। सेमीनार में देशभर के चुनिंदा विषय विशेषज्ञ विकास के विविध आयामों पर प्रस्तुतिकरण देंगे।