हंगामा होने पर आया जाब्ता, छ: गिरफ्तार, चचेरे भाई पर आरोप
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में करोड़ों की सम्पति का रूप धारण कर चुके एक मकान पर कब्जे को लेकर दोपहर में दो जेसीबीयों के माध्यम से तोडफ़ोड़ की। हंगामा होने पर मौके पर थाने से जाब्ता आया और छ: लोगों के गिरफ्तार किया। इस मामले में मकान में रह रहे व्यक्ति की ओर से एक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है और चचेरे भाई पर मकान को खाली करवाने के लिए ठेका देने का आरोप लगाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरएमवी स्कूल के पास रहने वाले सेवानिवृत इंजीनियर शिवदानसिंह पुत्र रघुवीर शर्मा ने बताया कि वे जिस मकान में रह रहे है, यह मकान उनके काका विभम्भरसिंह का है और उनकी मौत वर्ष 1967 में हो चुकी है। उसके बाद उनके पास उनकी काकी रही और उनकी भी वर्षों पूर्व मौत हो चुकी है। जाते समय यह मकान उन्हें देकर गए थे। वर्तमान में यह मकान करीब 10 हजार स्क्वायर फिट में फैला हुआ है। पिछले कुछ समय से उनका चचेरा भाई भृगराजसिंह शर्मा जो भीलवाड़ा में लेक्चरार है, वह कब्जा करना चाहता है। इसी कारण उसने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से इस मकान की जमीन पर नगर निगम से किसी प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृति तक ले ली है। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है।
इस मकान को खाली करवाने के लिए सुबह शिवराजसिंह पुत्र हरिसिंह धाबाई निवासी शीतलामाता मंदिर के पास दो जेसीबी और कुछ लोगों के साथ आया और मकान में घुसकर उन्हें यह मकान खाली करवाने के लिए ठेका मिलना बताया और मकान खाली करने की धमकी दी। बीच-बचाव में आए उसके पुत्र पियूष और पुत्रवधू कुंजन के साथ भी धक्का-मुक्की की। इसके बाद साथ में आए लोगों ने उसके मकान में रखा सामान बाहर फैंकना शुरू कर दिया और साथ में लाई जेसीबी के माध्यम से मकान में तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी। इस मकान के बाहर की चारदीवारी के एक हिस्से को तोड़ दिया और मकान में घुसकर मकान में कमरों की खिडक़ी, दरवाजों को तोडऩा शुरू कर दिया। इसी दौरान हो हल्ला होने पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। इधर उसके पुत्र की ओर से पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने से जाब्ता, जिसे देखकर लोग फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मौके से ही राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र लक्ष्मीलाल निवासी स्वराज नगर, कुन्दन उर्फ बृजमोहन पुत्र सुरेश कुमार, शिव पुत्र रमेश निवासी रामसिंहजी की बाड़ी, रोशन पुत्र परसराम बंजारा निवासी झल्लारा, रामलाल पुत्र चंपालाल मीणा निवासी जावरमाइंस, गेहरीलाल पुत्र लच्छीराम गुर्जर निवासी गोगुन्दा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शेष फरार लोगों की तलाश शुरू कर दी है।