धोखाधड़ी का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी की ओर से कुछ लोगों के खिलाफ अलग-अलग लोगों के खिलाफ लाखों रूपए का लोन लेकर लोन नहीं चुका वाहन को खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहनसिंह हाल मैनेजर एस. के. ऑटो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड शुभम कॉम्पलेक्स सुखाडिय़ा सर्कल ने मदनगिरी पुत्र नारायण गोस्वामी निवासी गांदोली और जगदीश पुत्र खुमाण गोस्वामी निवासी खेमा की मादड़ी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया कि आरोपियों ने इस फाइनेंस कंपनी से एक ट्रक पर 5 लाख 92 हजार 165 रूपए का लोन लिया था। बाद में इस लोन को चुकाने के बजाए वाहन को ही खुर्द बुर्द कर दिया। इसी तरह इसी कंपनी की ओर से रामलाल पुत्र उदयलाल माली निवासी डबोक और इसके भाई हिरालाल माली के खिलाफ फाइनेंस कंपनी से 5 लाख 52 हजार 162 रूपए का लोन लेकर लोन को नहीं चुका ट्रक को खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज करवाया है। इसी तरह इसी कंपनी की ओर से बाबूलाल पुत्र रोड़ा डांगी निवासी भैंसड़ा खुर्द, मांगीलाल पुत्र काना डांगी निवासी तुलसीदासजी की सराय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपियों ने उसकी कंपनी से ट्रक पर 10 लाख 14 हजार रूपए का लोन ले लिया और बाद में लोन नहीं चुका इस ट्रक को खुर्द-बुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।