उदयपुर। नगर निगम ने अक्तेु के बावजूद शुक्रवार को सूरजपोल क्षेत्र में मीट मार्केट में दुकानें खोलने पर चालान बनाकर कार्रवाई की। इससे पहले अधिकारियों ने सूरजपोल कंट्रोल रूम से बापू बाजार एवं सूरजपोल चौराहे तक क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र सैनी ने निरीक्षण के दौरान नालियों की सफाई एवं मलवा दोनों साथ-साथ हटवाए। नालियों में फिनाइल का छिड़काव करवाया व निरीक्षण के दौरान सूरजपोल मीट मार्केट के बाहर सीमेंट पत्थर से बंद की गई नाली को खुलवाकर वापस निर्माण कार्य करवाया।
अक्ते में खुली मीट की दुकानों के. के. शॉप, ए. के. फिश चिकन सेन्टर, एम. एस. फिश सेन्टर, कमल फिश सेन्टर, जय अम्बे मीट फिश सेन्टर तथा चौहान फिश सेन्टर का चालान बनाया गया। हिरण मगरी सेक्टर 3 में भी राणावत पोल्टी फॉर्म खोलने पर चालानी कार्यवाही की गई। उन्होंाने सभी व्यापारियों से अपील की कि शुक्रवार को अक्ता होने पर प्रतिष्ठान बंद रखा करें। निरीक्षण के दौरान सुभाष चंद शर्मा एवं नरेन्द्र श्रीमाली स्वास्थ्य निरीक्षक एवं मदनलाल प्रभारी एवं बाबूलाल स्वास्थ्य जमादार उपस्थित थे।