नगर निगम के कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप
उदयपुर। नगर निगम के राजस्वक निरीक्षक नितेश भटनागर सहित अन्यल कर्मचारियों के विरुद्ध अम्बारमाता थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। मामला सुखाडिय़ा सर्कल पर गन्ने के रस का ठेला लगाने वाले ठेला व्यमवसायी ने दर्ज कराया है।
ठेला व्यवसायी गणेश पिता केसु कुमावत ने आरोप लगाया कि 9 मई को सुबह 11.45 बजे नगर निगम के राजस्वत निरीक्षक नितेश भटनागर के नेतृत्व में आए उडनदस्ते के कर्मचारियों ने उसके साथ न सिर्फ मारपीट कर घायल किया बल्कि उसके ठेले का सामान भी लूट लिया। इस पर ठेला व्यवसायी एकता यूनियन के मोहनलाल खोखावत एवं पार्षद राजेश सिंघवी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल पुलिस अधीक्षक से मिला और उन्हें घटना की जानकारी देते हुए दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने का आग्रह किया, जिस पर अम्बामाता में एफआईआर नं. 660/2014 दर्ज की गई।
कुमावत का आरोप है कि वह सुबह 11:45 बजे अपने गन्ने के रस के ठेले पर गन्ने का रस निकाल ग्राहक को दे रहा था कि उसी समय उडनदस्ता आया जिसमें नितेश भटनागर और उनके साथ 8-10 महिला-पुरुष होमगार्ड थे। भटनागर ने आते ही कहा कि तुझे कहा था तू यहां से ठेला हटा लेना फिर भी ठेला क्यों नहीं हटा रहा। कुमावत ने उन्हें कहा कि फुटपाथ पर ठेला लगाकर व्यवसाय करने वालों के अधिकार का कानून सरकार ने स्वीकृत कर दिया है इसलिए हमें यहां से नहीं हटाएं। हमारी रोजी-रोटी भी इसी काम पर निर्भर है। यह सुनकर नितेष भटनागर ने कहा कि तू हमें कानून सिखाता है, मैं तुझे बताता हूं। कानून क्या होता है। आरोप है कि भटनागर ने होमगार्ड कर्मियों से कुमावत को कानून बताने को कहा जिस पर होमगार्ड कर्मियों ने गणेश कुमावत के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और बचाव करने पर होमगार्ड कर्मियों ने गणेश कुमावत को गन्ने का रस निकालने की चलती मशीन पर धक्का दे दिया, जिससे उसका दायां हाथ चलती मशीन के बेल्ट के अन्दर आ गया, जिससे उसे काफी चोट आई और यदि गणेश कुमावत अपना हाथ तेजी से नहीं निकालता तो उसका दांये हाथ की हथेली कट जाती। घटना करने के बाद गन्ने का रस इकट्ठा करने का जग जबरन छीन लिया और उन लोगों ने आसपास के ठेले वालों के सामान जिसमें जग, तपेली, पानी की टंकी, नींबू आदि थे, भी जबरन ले लिये और अपने साथ ले गए।