मुस्लिम सदर व सचिव की बैठक
उदयपुर। दारूल उलूम जामिया रजविया अलीपुरा एवं कबीर सोसायटी के तत्वावधान में जिले के विभिन्न मुस्लिम मोहल्लों एवं गांव व कस्बों के सदर एवं सचिव की ‘इल्म (शिक्षा)’ विषयक कार्यशाला रजा बाग, अलीपुरा में हुई। महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य इरशाद अली ने कौम की तरक्की के लिए इल्म का महत्व बताया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए गुरूनानक सी. सै. स्कूल शास्त्री सर्कल के प्रधानाचार्य हाजी फिरदौस खान ने कहा कि इल्म के साथ-साथ अखलाख भी जरूरी है। अंजुमन सचिव फारूख हुसैन ने मुस्लिम बच्चों के इल्म के लिए अंजुमन मा. विद्यालय की भूमिका को स्पष्ट किया। अल्पसंख्यक मामलात के कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद सलीम शेख ने इल्म रोशनी, इल्म उजाला एवं इल्म तरक्की पर रोशनी डालते हुए वर्तमान युग में विद्यार्थियों के इल्म के लिए माता-पिता के कर्तव्य व जागरूकता को स्पष्ट किया। हाजी यूसुफ मोहम्मद समाजसेवी ने इल्म से वंचित बच्चों को इल्म से जोड़ने के लिए उनके अभिभावकों से सम्पर्क करने पर जोर दिया। इनके अलावा जहीरूद्दीन सक्का, मोहम्मद नासिर खान, इशाक हुसैन पिनारा एवं समस्त सदर सेक्रेटरी ने विचार व्यक्त किए। अंत में दारूल उलूम रजविया के सचिव जमील अहमद ने धन्यवाद दिया।
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम : जामिया रजविया अलीपुरा के तत्वावधान में शहर के मदरसे एंव माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत मुस्लिम छात्र-छात्राओं का अक्टूेबर 2014 में ‘‘दीनी मालूमात’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता हेतु ‘दीनी मालूमात’ पुस्तक का विमोचन कार्यशाला ‘इल्म’ में अतिथियों ने किया।