udaipur. गुरु नानक कन्या महाविद्यालय में सोमवार से वार्षिंक रंगारंग कार्यक्रम पनिहारिन का आगाज हुआ। पहले दिन मेहंदी, पुष्पा सज्जाम, मांडणा और रंगोली प्रतियोगिताएं हुईं। महाविद्यालय के प्रवक्ता अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतिभागी छात्राओं ने पारंपरिक तरीके से रंगोली में आकृतियां उकेरी वहीं मेहंदी में भी अपनी कला सृजन दर्शाया। महाविद्यालय के प्रिंसिपल जी. एम. मेहता ने कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। कार्यक्रम 23 दिसम्बर तक चलेगा। इसके तहत 21 से 23 तक एकलगीत, समूहगान, नाटक व एकांकी सहित अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। अंतिम दिन मिस पनिहारिन का चयन किया जाएगा। साथ ही प्रतिभागी विजेता छात्राओं को पुरस्कृपत भी किया जाएगा।
udaipur news
udaipurnews