उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ मालदास स्ट्रीट द्वारा आयोजित तरुण संस्कार शिविर का शुभारम्भ आचार्य देवेश श्रीमद् विजय रत्नसेन सूरिश्वर की निश्रा व संघ अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र हिरन की अध्य्क्षता में चतुर्विद संघ की उपस्थिति में सैकड़ों शिविरार्थियों के साथ हुआ।
संघ प्रवक्ता प्रकाश नागोरी ने बताया कि शिविर का मुख्य विषय परमत्व तत्व का रहस्य एवं महिमा पर गुरु भगवंत ने गहरे भाव से समझाया। साथ ही देव गुरु धर्म की व्याख्या भी की। गुरु भगवंत लगभग 200 शिविरार्थियों की उपस्थिति में जैन धर्म की अनगिनत कई जानकारियां श्रावकों को बताई। उद्घाटन मां सरस्वती व गुरुदेव भाद्रंकर श्री विजय की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं धूप दीपक रोशन लाल मंदावत ,शिविर संयोजक मोतीसिंह मेहता ,रवि मोरदिया सुनील चेलावत, राजेश जावरिया, गजेन्द्र नाहटा, अरुण कुमार बडा़ला ने किया। सात दिवसीय शिविर में आचार्य श्री जिन पूजा पद्दति के विषय में प्रकाश डालेंगे।
शिविर समाप्ति के पश्चात् सभी को पारितोषिक संघ अध्यक्ष के कर कमलों से भेंट किया गया। बाद में सभी शिविरार्थियों ने नवकारसी का लाभ लिया। धन्यवाद गजेन्द्र नाहटा ने दिया। गुरु वंदन निर्मल जैन, अभिषेक जैन, राजेश जावरिया ने किया संचालन अरुण कुमार बडाला ने किया।