udaipur. शहर के खांजीपीर इलाके में मंगलवार को एक स्कूली बच्चों से भरी वेन में आग लग गई। जानकारी के अनुसार निजी स्कूल की वेन दोपहर बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। उस समय वेन में 8 बच्चे थे। शॉर्ट सर्किट के कारण वेन में आग लग गई। वहां खडे़ युवकों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला। देखते ही देखते वेन पूरी राख हो गई। वेन में गैस किट लगा था। सूरजपोल थानाधिकारी सौभाग्यसिंह ने बताया कि वेन के चालक की तलाश की जा रही है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
वेन में गैस किट लगे होने के कारण आग लगना मामूली बात हो चुकी है। पहले भी ऐसे कई हादसे सामने आए हैं, इसके बावजूद सख्त निगरानी नहीं होने के कारण स्कूल संचालक भी गैस किट लगे वाहन किराये पर ले लेते हैं और बच्चों को लाने ले जाने में काम में लेते हैं।
udaipur news
udaiupurnews
un bachane walo ko mera salam or school walo/bachoo ke ghar walo / prashashan ki or se samman milna chahiye
per sir newpaper me tho alag new hai