बलीचा में भी ट्रक के केबिन में लगी आग
उदयपुर। शहर के समीप देबारी कस्बे के नजदीक एक गांव में घास के सूखे पुलों से भरे ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे पूरा ट्रक जलकर नष्ट हो गया। घटना के बाद मौके पर गई दमकलों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इस आग से लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। इसी तरह बलीचा में भी एक ट्रक के केबिन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे ट्रक का केबिन जलकर नष्ट हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार देबारी कस्बे के पास स्थित सकदर फलां गांव में एक ट्रक में सूखे घास के पुलों को ओवरलोड भरकर ले जाया जा रहा था। गांव से होकर निकलते समय वहां से गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत लाईन से घास के पुलें टकरा गए। जिससे शार्ट सर्किट हो गया और शार्ट सर्किट से निकली चिंगारियां इस ट्रक में जा गिरी। जैसे ही चिंगारियां घास के पुलों पर गिरी तो पुलों ने आग पकड़ ली। पुले पूरी से सुखे थे और तेज गर्मी में चल रही गर्म हवा ने पैट्रोल का काम किया और कुछ ही देर में ट्रक धूं-धंू कर जलने लगा। यह देखकर ट्रक में सवार मजदूर और चालक बाहर निकलकर फरार हो गए।
इधर ट्रक में आग लगी देखकर मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने ट्रक में गांव से ही पानी लाकर डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इधर आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। बजरंग नवयुवक मण्डल के कार्यकर्ता धीरज सुथार और डूंगरसिंह ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रक में से कुछ पुलों को निकालने का प्रयास किया। आग के काबू में नहीं आता हुआ देखकर लोगों ने इस बारे में सरपंच को सूचना दी। सरपंच ने इस बारे में दमकल को बताया। जिस पर मौके पर एक साथ तीन दमकलें रवाना हुई। दमकलों ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। लगातार दमकलों द्वारा पानी डालने के बाद करीब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान ट्रक में रखे सारे घास के पुलों के साथ-साथ पूरा ट्रक जलकर नष्ट हो गया। इस आग के कारण लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। मौके पर थाने से जाब्ता भी पहुंच गया और मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे थे।
इसी तरह बलीचा में एक ट्रक जो अहमदाबाद की ओर जा रहा था। इस ट्रक में शार्ट सर्किट हो गया और केबिन में आग लग गई। चालक और सहचालक कुछ करते उससे पहले ही आग ने केबिन को जकड़ लिया और केबिन धंू-धूं कर जलने लगा। मौके से इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने से जाब्ता गया और इस बारे में दमकलों को बताया। जिससे मौके पर दमकलें पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे के प्रयास से आग पर काबू में किया गया। इस दौरान पूरा केबिन जलकर नष्ट हो गया।