एमडीएस के कुशल ने किया उदयपुर में टॉप
उदयपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित बारहवीं परीक्षा के परिणाम बुधवार सुबह 11 बजे घोषित कर दिए गए। इस वर्ष करीब 10 लाख से अधिक बच्चों ने बारहवीं की परीक्षा दी जिनमें 6 लाख लड़के और सवा चार लाख लड़कियां शामिल हैं।
एमडीएस स्कूल के निदेशक शैलेन्द्र सोमानी ने बताया कि स्कूल के कुशल बाबेल विज्ञान वर्ग में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्तर कर उदयपुर में टॉप पर रहे। इनके अलावा विज्ञान वर्ग में दिव्यांश आमेटा, दिव्या जैन, सिद्धार्थ अग्रवाल, सुहासिनी मेहता, श्रेयस जोशी, श्रेयांस हिंगड़, अरफत खान, पूर्वांशी मेहता, अर्पित जैन, स्नेहिल विजय, रोहित सिंघटवाडि़या, तन्मय राणावत, पूजा, निकिता पालीवाल, मेघा माहेश्वरी भी उल्लेखनीय नम्बरों से पास हुए। वाणिज्य वर्ग में रौनक सुराणा, शेफाली गौड़, मृदुल जैन एवं आयुषी लोढ़ा टॉप पर रहे।