बाड़ ही खा रही खेत को
उदयपुर। जब बाड़ ही खेत को खाए तो फिर पशु को क्याा दोष दें। कुछ ऐसी ही स्थिति जिले के पुलिस विभाग में हुई जब रविवार को होने वाली कांस्टे बल परीक्षा में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करते जेल प्रहरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा के निर्देशानुसार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा व नकल रोकने के अभियान हेतु एएसपी राजेश भारद्वाज, डिप्टीं पूर्व गोर्वधन लाल व सूरजपोल थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम मुखबिर की सूचना पर केन्द्रीय कारागार पहुंची और जेल प्रहरी ओमप्रकाश पुत्र वरीगांराम विश्नो ई निवासी बलाना तहसील सांचौर (जालौर) को गिरफ्तार किया। आरोपी से एक मोबाइल व जेब में कुछ पर्चियां मिली जिस पर उसने भर्ती कराने वालों के नाम व सेंटर लिखकर उनके आगे राशि लिख रखी थी।
गत वर्ष ही भर्ती हुआ था : आरोपी ओमप्रकाश केन्द्रीय कारागार में जेल प्रहरी के पद पर गत वर्ष ही भर्ती हुआ था। इसकी मूल तैनाती चितौड़गढ़ जेल में है। इसका इसी महीने उदयपुर जेल में स्थाीनांतरण हुआ है।
क्या करता था : आरोपी ओमप्रकाश बेरोजगार युवकों को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पास करवाने का झांसा देता था कि उसके पास परीक्षा का पेपर है जो वह व्हा ट्स अप या ईमल पर आपको मिल जाएगा। फिर वह पैसों की बात कर एक पर्ची पर रुपए लिख लेता था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर अनुसंधान के लिए पुलिस को सौंपा गया। पूछताछ में गिरोह के अन्य लोगो बाबत कई राज खुलने की संभावना है।