उदयपुर। भारतीय विश्वलविद्यालय संघ ने जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वबविद्यालय को इस सत्र में पांच अर्न्तविष्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी दी है। विद्यापीठ ने इससे पहले क्रॉस कंट्री सफलतापूर्वक करवाई थी।
कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने बताया कि क्रॉस कंट्री में रिकार्ड तोड़ विश्व विद्यालय की टीमों ने भाग लिया था। विश्वपविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के निदेशक डॉ. दिलीपसिंह चौहान ने बताया कि भारतीय विश्वफविद्यालय संघ ने हमारे विष्वविद्यालय द्वारा अर्न्तविष्वविद्यालय क्रोस कन्ट्री प्रतियोगिता की अच्छी रिपोर्ट के आधार पर निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का फैसला किया है :
टेबल टेनिस (पुरूष/महिला) पश्चिमी क्षेत्र अंतरविश्वनविद्यालय, खो खो पुरुष वर्ग पश्चिमी क्षेत्र अंतरविश्वसविद्यालय, खो खो महिला वर्ग पश्चिमी क्षेत्र अंतरविश्वयविद्यालय, खो खो पुरुष वर्ग इंटर जोन अंतरविश्व्विद्यालय तथा खो खो महिला वर्ग इंटर जोन अंतरविश्विविद्यालय। प्रतियोगिताएं विश्वतविद्यालय के प्रतापनगर स्थित स्टेडियम पर सितम्बर से नवम्बर के बीच होगी।