मिराज स्टेडियम में समर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज
नाथद्वारा। राज्यस्तरीय समर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज बुधवार रात आठ बजे मिराज के राबचा स्थित स्टेडियम में हुआ। धवल रोशनी और हजारों लाईटों की चमक के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य एवं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर यूसूफ पठान ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
इससे पूर्व मुख्य कार्यक्रम में अभिनेता विपुल रॉय ने कार्यक्रम शुरू करवाया। गीतों पर हो रही परफॉरमेंस को देख रहे दर्शकों को युसुफ के आने का इंतजार था। वे करीब ढाई घंटा लेट पहुंचे। युसुफ के आते ही स्टेडियम में सीटियां बजाने लगे। दर्शकों व खिलाड़ियों ने युसुफ का तालियां बजाकर स्वागत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को क्रिकेट के बारे में अपने अनुभव सुनाए और टिप्स भी दिए। बाद में युसुफ ने ट्राफियों का अनावरण किया। मिराज के सीएमडी मदन पालीवाल भी साथ थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ बात की एवं फोटो भी खिंचवाए। इससे पहले टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे राज्यभर के खिलाड़यों का आयोजक मंत्रराज पालीवाल, ने परंपरागत तरिके से स्वागत किया। समारोह में कलेक्टर केसी वर्मा, नाथद्वारा एसडीएम जितेंद्र ओझा अतिथि थे।
फिल्मी गीतों पर बेहरीन डांस ने मुग्ध कर दिया । समारोह में पहली प्रस्तुति डीआईडी, गुमराह, हंटेड नाइट्स, सावधान इंडिया में परफॉर्म कर चुकीं मीनू पांचाल एंड गु्रप ने रावन फिल्म के छम्मक-छल्लो, एक था टाईगर के माशा अल्लाह…चेहरा तेरा माशा अल्लाह, धूम 3 के टाईटल सांग पर जबरदस्त डांस किया। डीआईपी विनर मंगेश ने अग्निपथ फिल्म के अभी मुझमें कहीं बाकि थोडी़ सी है जिंदगी पर उम्दा डांस किया। राजस्थान मूल की वॉलीवुड अदाकारा ऋतिका ने लड़के ओ लड़के कहां से आया है रे तू, पनघट पे आके सैयां मरोड़े बईयां, मैने मारी इंट्रियां दिल में बजी घंटिया टन-टन-टन और आ रे प्रीतम प्यारे पर जलवे बिखेरे। रूस से आई सारा ने पहले तो राजस्थानी में खम्मा घणी कहकर दर्शकों का अभिवादन किया, फिर हिंदी में मैं आप से प्यार करती हूं कहकर दर्शकों का दिल जीत लिया। सारा ने हॉलीवूड की धुनों पर बेले डांस किया। सारा की मोहक अदाओं पर दर्शक देर तक तालियां बजाते रहे। प्रिया पटेल ने धूम 3 का टाईटल सांग, बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी, बदतमजी दिल माने ना, मेरे फोटो को सीने से यार चिपकाले सैंया फेविकोल से, गंदी बात, रानी मैं तू राजा, दिल ले गई कुड़ी गुजरात की तथा लूंगी डंास की नॉन स्टोप प्रस्तुति देकर प्रोग्राम में उपस्थित क्रिकेट खिलाड़ियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उदयपुर बैंड ने उपस्थित खिलाड़ियों एवं दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान टूर्नामेंट में भाग लेने वाली राज्यभर की 16 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के आयोजक मंत्रराज पालीवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में फ।लीग हो या क्वालीफायर, सभी मैच 20-20 के फॉर्मेट में आईपीएल की तर्ज पर होंगे। 16 टीमों का लॉटरी से चयन किया गया था।
मुश्किल समय से उबरने के लिए धैर्य से काम लें : पठान
यूसूफ पठान ने खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए कहा कि मुश्किल समय में वे धैर्य से काम लें। उबरने के लिए कड़ी मेहनत करें, आपका परिश्रम ही आपका साथ देगा। आईपीएल जीतने पर युसूफ ने कहा कि ये वक्त जश्न का है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। हिंदुस्तान हो या पाकिस्तान सभी पुराने खिलाड़ियों ने उनके खेल की तारीफ की है। उन्होंने क्रिकेट जीवन के कड़वे और मीठे अनुभवों के बारे में भी बताया। टूर्नामेंट के आयोजन के बारे में बताया कि मंत्रराज पालीवाल इतनी कम उम्र में आयोजन करवा रहा है, यह वाकई बेहद उत्साहित और प्रेरित करने वाला कदम है। हर क्रिकेट प्रेमी को इनसे सीख लेनी चाहिए।