उदयपुर। शहर के भूपालपुरा थाना पुलिस ने लोगों के शेयर बेचकर निवेशकों के पैसे हड़पने के मामले में एक वर्ष से फरार युवती को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।
जानकारों के अनुसार सागवाड़ा (डूंगरपुर) हाल निवासी अम्बामाता प्रियंका पुत्री पवनकुमार गांधी भूपालपुरा स्थित रिलायंस सिक्योरिटी में रिलेशन मैनेजर के पद पर थी। अपने ग्राहकों के शेयर का यह कार्य करती थी। महिला ने कंपनी में अकाउंट के माध्यम से शेयर होल्डर मुकेश जैन के 35 हजार रुपए तथा राजवीर के करीब डेढ़ लाख से अधिक रुपए के शेयर बिना बताए बेच दिए और पैसे ले लिए। दोनों को इसका पता चलने पर कंपनी को शिकायत की जिस पर युवती ने दोनों को पैसे लौटा दिए। फिर युवती ने अजमेर निवासी आशा रावत के 10 लाख से अधिक के शेयर बेच दिए। इसके तहत युवती ने एक फर्जी अकाउंट खुलवाया जिसमें आशा रावत के शेयर ट्रांसफर कर दिए। और इस फर्जी अकाउंट के नाम से बैंक में अकाउंट खोलकर 10 लाख रुपए ट्रांसफर कर निकाल लिए। शेयर होल्डर ने मामला दर्ज करवाया जिस पर युवती फरार हो गई। यह अपने घर नहीं गई बल्कि रिश्तेदारों व सहेलियों के यहां ही घूम रही थी। जानकारी मिली कि युवती बापू बाजार में घूम रही है जिस पर पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया।