उदयपुर। नशा छुड़वाने में नर्सेज का बहुत बड़ा योगदान है। मरीज व उनके रिश्तेदारों के सबसे करीब नर्सेज ही होते हैं जो उनका नशा छुड़वा सकते हैं। ये विचार डॉ. पी. सी. जैन ने व्यक्त किए।
वे कल्पतरु कॉलेज ऑफ नर्सिंग कॉलेज में रोल ऑफ नर्सेज इन मैनेजमेण्ट ऑफ एडीक्शन नामक सीडी दिखाने के बाद के छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंशने बताया कि कई बार परिवार के लोग अपने परिजन के नशे के बारे में उसे बताते हैं। नर्स उन्हें नशा छुड़ाने के सामान्य उपाय बता सकती है और उन्हें यह भी बतायेगी कि नशा भी एक प्रकार का रोग महज आदत नहीं इसे दवाओं द्वारा ही छुड़ाया जा सकता है। नर्स नशा रोग के इलाज के बारे में गलत धारणाओं का निराकरण कर सकती है। नशा छोड़ने के बाद के उपद्रवों को कैसे सरलता से सहन करे यह भी बता सकती है। छात्राओं की कई भ्रान्तियों का डॉ. पी. सी. जैन ने निराकरण किया। सभी ने इस नशा निवारण अभियान में उनके साथ रहने का संकल्प लिया।