उदयपुर। एनएलसीपी पिछोला योजनान्तर्गत धोबीघाट एवं सुलभ शौचालय निर्माण हेतु वन भूमि का प्रत्यावर्तन हेतु वन विभाग द्वारा मांगी गई राशि 17.10 लाख रुपए नगर निगम द्वारा भेजी गई।
महापौर रजनी डांगी ने बताया कि पिछोला पर धोबीधाट एवं सुलभ शौचालय निर्माण कार्य लम्बे समय से प्रस्तावित था तथा इस योजनान्तर्गत स्वीकृत भी था जिसे नगर निगम द्वारा वन विभाग से भूमि नहीं मिल पाने के कारण इस कार्य को नहीं कराया जा सका। अब राशि जमा हो जाने से शीघ्र इस कार्य को प्रारम्भ किया जा सकेंगा। यह कार्य झीलों को प्रदूषण से मुक्त रखने में सहायक होंगी।