जीवन विज्ञान, प्रेक्षाध्यान एवं योग सम्पर्क शिविर का समापन
उदयपुर। तेरापंथ सभा की ओर से जैन विश्व भारती लाडंनू द्वारा संचालित 30 दिवसीय जीवन विज्ञान एवं योग सम्पर्क कक्षाओं का शिविर समापन समारोह कल तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम की महापैार रजनी डांगी थी।
इस अवसर पर डांगी ने कहा कि जीवन विज्ञान सच्चे अर्थो में कलापूर्ण जीवन जीने की कला है। इससे शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ भावनात्मक विकास ही होता है। इसे हम सभी को अपने जीवन में उतारना चाहिये। समारोह के विशिष्ठ अतिथि मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के इकोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एन. के. चौहान, बीएसएनएल के सहायक प्रबन्ध निदेशक प्रो. डॉ. श्रीराम शर्मा, राजहंस शर्मा थे।
तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने कहा कि समापन समारोह में विद्यार्थियों ने आसन, प्राणायाम, पिरामिड, कराटे,परम्परागत नृत्य आदि का प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय समन्वयक प्रणिता तलेसरा ने जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कोर्सों की जानकारी देते हुए बताया कि विवि द्वारा दसवीं या बारहवीं फेल विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं लगाई जा रही है ताकि विद्यार्थी सीधे स्नातक के प्रथम वर्ष में प्रवेश पा सकें। इन्होनें बताया कि 30 दिवसीय शिविर में अमृतसर, लखनऊ, अलवर, कोटा, जोधपुर, ब्यावर, आमेट, चित्तौड़, भावनगर, पालनपुर, राजकोट, मुंबई एवं सूरत से 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मण्डल की अध्यक्ष मंजू चौधरी एवं विनोद माण्डोत सहित अनेक अतिथि उपस्थित थे। प्रेक्षा प्रशिक्षक चन्द्रप्रकाश पोरवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रारम्भ में कार्यक्रम का संचालन प्रेक्षा प्रशिक्षक संगीता पोरवाल ने किया।