उदयपुर। नगर निगम की ओर से गुलाबबाग की चारदीवारी पर मेवाड़ी शैली से चित्राम बनाये जा रहे हैं। रसायनशाला के सामने से कालाजी गोराजी तिराहे तक दीवार पर बन रहे इन चित्रामों में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के प्रेरक जीवन प्रसंगों को उकेरा जा रहा है।
इसके साथ ही मेवाड़ की विभिन्न मांगलिक परम्पराओं की भी जलक इन चित्रामों में मिलेगी। दुनिया के सात आश्चनर्यों के चित्रों को भी दीवारों पर उकेरा जाएगा। उल्लेखनीय है कि सज्जन निवास बाग की चारदीवारी तथा उदियापोल से सिटी रेलवे स्टेशन तक निगम पूर्व में भी सौन्दर्यीकरण के तहत बहुरंगी व आर्कषक चित्राम बना चुका है।