मंदिर में कलश वितरण का काम जोरों पर
उदयपुर। भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियों जोरों पर है। रविवार को भगवान जगन्नााथ शहर भ्रमण पर निकलेंगे। जगदीश मंदिर से महिलाओं को कलश वितरण किया जा रहा है। सैकड़ों महिलाएं कलश लिए रथयात्रा में नंगे पैर रहकर पूरी रथयात्रा में कलश सिर पर लेकर साथ चलेंगी। मंदिर के अन्दर कलश वितरण का कार्य गोटुलाल कसारा के नेतृत्व में किया जा रहा है।
लाला वैष्णव के नेतृत्व में उदयपुर के आस-पास के गावों में प्रचार प्रसार कार्य किया जा रहा है। हर गांव के मंदिर व मठों के साथ पंच सरपंचों को गाव के प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता रथयात्रा के लिए जगदीश मंदिर व आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को यात्रा में शामिल करने के लिए पीले चावल देकर रथयात्रा में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। समिति के विजय दशोरा व अजितसिंह के नेतृत्व में शहर की सभी संस्थाओं व सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को निमंत्रण पत्र के माध्यम से यात्रा व महाप्रसादी के आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। समिति के राजकुमार सोनी व बाबूलाल माली के नेतृत्व में उदयपुर शहर के सभी प्रमुख चौराहों को ध्वजा पताकाओं एवं रंगीन फर्रियों से सजाया जा रहा है। रथयात्रा मार्ग में आ रही बाधाओं के निरीक्षण के लिए समिति के दिनेश मकवाना, पंकज पालीवाल, रमेश लालवानी, सुरेश कोटिया द्वारा पूरे यात्रा मार्ग को देखा गया, अधिकांशतः जगहों पर प्रशासन द्वारा कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। कुछ जगहों पर आ रही दिक्कतों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
आज सायंकाल जगन्नाथ रथयात्रा समिति व थाना घण्टाघर के बीच में यात्रा को लेकर विभिन्न मुद्धों पर चर्चा की गई। बुधवार शाम 6 बजे आसिन्द की हवेली पार्किग, जगदीश चौक पर विभिन्न समाज संगठनों के 500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे जिसमें रथयात्रा के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। समिति के रमेश लालवानी विभिन्न समाजों संगठनों के साथ बैठकें कर रथयात्रा में भाग लेने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ यात्रा में शामिल होने के लिए बैठकें कर रहे हैं।