सपरिवार लेकिन घर की सुरक्षा व्यवस्था करके आएं
उदयपुर। श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति के तत्वावधान में 29 जून को निकलने वाली जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा को अधिक भव्य व विशाल स्वरूप देने के लिए विभिन्न समाज एवं संगठनों एवं प्रतिनिधियों की आसिन्द की हवेली पर बैठक हुई।
महापौर रजनी डांगी ने यात्रा को सफल बनाने के लिये व्यापक प्रयास करना बताया वहीं प्रेमसिंह शक्तावत ने रथयात्रा के प्रति प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी का अहसास कराया। बैठक में समिति पदाधिकारियों ने बताया कि रथयात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा से ही करें। अबीर, गुलाल वर्जित रहेगा, समाज बन्धुओं को पारम्परिक रूप से वेशभूषा पहनकर यात्रा में शामिल होने के लिये सुझाव दिया गया। बैठक में समिति के रमेश लालवानी ने सुरक्षा की दृष्टि से बताया कि रथयात्रा में महिलाए व पुरूष कीमती सामान साथ न रखें व पूरा परिवार अगर रथयात्रा में आता है तो घर की सुरक्षा हेतु पूर्ण व्यवस्था करें जिससे चोर आदि मौके का फायदा नहीं उठा सकें।
जगन्नाथ रथ यात्रा समिति व आलोक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आर.एम.वी. से लेकर कालाजी गोराजी तक महाआरती के लिये संस्थान के 1200 से अधिक स्वयंसेवक अध्यापक लगाये जाएंगे। महाआरती की सुरक्षा व्यवस्था हेतु व्यापक प्रबन्ध किये गये है। उन्होने कहा कि आरएमवी से लेकर कालाजी गोराजी तक कोई भी स्वागत द्वार न लगाने का सुझाव दिया जिससे सभी को आरती के दर्शन हो सकें। समिति के दिनेश मकवाना ने बताया कि रथयात्रा में शामिल होने वाली सभी समाज संगठनों की झांकियों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है बिना रजिस्ट्रेशन की झांकियों को सम्मिलित नहीं किया जा सकेगा। सम्मिलित होने वाली झांकियों को मध्यांह 2 बजे तक रंग निवास तक पहुंचना अनिवार्य होगा। झांकिया रंग निवास वाले रास्ते से ही आयेगी। घण्टाघर से जगदीश चौक मार्ग से झांकि को लाने की मनाही रहेगी।
समिति के डॉ. मनोज भटनागर ने बताया कि रथयात्रा का मार्ग में सैकड़ों जगह भव्य स्वागत किया जायेगा स्वागत करने वाले संगठनों से अपील की कि वे स्वागत के दौरान वितरित किये जाने वाले खाद्य एवं पेय के डिस्पोजल सामग्री के निस्तारण हेतु उचित कचरा पात्रों की व्यवस्था करें।
रथ समिति के गोपालसिंह पंवार ने बताया कि रथ को नंग पेर से ही खिंचा जाये एवं उन्होने बताया कि रजत रथ की साफ सफाई व पॉलिशिंग का कार्य हो चुका है एवं पेंटिंग का कार्य कैलाश जिनगर की देखरेख में किया जा रहा है। नवनीत पारिख ने बताया कि प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद उदयपुर एवं वैष्णवजन की ओर से पान का बीड़ा, प्रसाद एवं मालाजी पदरायी जायेगी। समिति के पंकज पालीवाल ने बताया कि इस वर्ष विशेष रूप से दिल्ली से गुरूकृपा बैण्ड सेवाएं देगा व साथ ही दयाल जी महाराज 28 जून को जगदीश चौक प्रांगण में भजन संध्या करेंगे एवं रथयात्रा के पश्चात 30 जून को महाप्रसादी का आयोजन आसिन्द की हवेली पर किया जायेगा जिसमें सभी भक्तजन सपरिवार सादर आमंत्रित है। जगन्नाथ धाम समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि दिनांक 25 जून को सायं 8 बजे सेक्टर 7 स्थित जगन्नाथ धाम पर घनश्याम मेनारिया एवं साथियों द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।