नंगे पैरों से खींचेंगे भगवान जगन्नाथ का रथ
उदयपुर। जगदीश मंदिर से 29 जून को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। चौराहों पर केसरिया पताकाएं लगाई जा रही हैं, वहीं रथ की साफ सफाई, रंगाई पुताई का कार्य समिति के कैलाश जीनगर की देखरेख में किया जा रहा है।
रथयात्रा को सफल व र्निविध्न समापन के लिए प्रशासन द्वारा सभी प्रयास पूर्ण कर लिए गये है। रथयात्रा मार्ग की साफ सफाई के लिए नगर निगम के स्वा स्य् क अधिकारी ने नियुक्तियां कर दी हैं जो उस दिन साफ सफाई करेंगे। सभी सम्बंधित विभागों द्वारा यात्रा मार्ग में आ रही दिक्कतों को दूर कर लेने के पश्चात विभाग द्वारा पुनः अवलोकन कर यात्रा समिति को विश्वास दिलाया जा रहा है। भगवान जगन्नाथ के रथ को आमजन द्वारा भी नंगे पैर व मेवाड़ी वेशभुषा के साथ खींचा जा सकेगा। भगवान जगन्नाथ स्वामी के लिए पारम्परिक मन्दिर परिक्रमा में रथ के अलावा नगर भ्रमण हेतु रथ में 108 अलग-अलग पुर्जों को जोड़ने का कार्य कल जगदीश चौक प्रांगण में किया जाएगा। रथ के सभी भागों को जोड़कर रथ को 28 जून को जगदीश चौक प्रांगण में रखा जाएगा। विभिन्न समाज संगठनों की 32 से अधिक झांकियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है लोगों में यात्रा के प्रति भारी उत्साह को देखते हुए अनेक संगठन व समाज रथ यात्रा में झांकियों के साथ आने को आतुर है। रथयात्रा में इस बार 1 हाथी 11 घोड़े, 4 बैण्ड, सैकड़ों कलश लिये महिलाए, से. नं. 7 स्थित जगन्नाथ धाम मंदिर की मूल प्रतिमाओं के साथ ही विभिन्न समाज संगठनों की 32 झांकियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।