कुल 70 प्रकरण आए
उदयपुर। जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में हुई जिला कलक्टर की जनसुनवाई में विभिन्न प्रकार के 70 प्रकरण दर्ज किये गये। इनमें से सर्वाधिक 15 प्रकरण नगर विकास प्रन्यास से संबंधित हैं।
जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में एक-एक कर समस्यायें सुनी एवं उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। सुनवाई में नगर विकास प्रन्यास से संबंधित विभिन्न 15 प्रकरण दर्ज किए गये। साफ सफाई, नाली निर्माण आदि के 13 प्रकरण दर्ज हुए। नगर निगम आयुक्त को इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। सुनवाई में पुलिस अधीक्षक से संबंधित 6 प्रकरण, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) के 4, जिला रसद अधिकारी एवं जिला कोषाधिकारी के 3-3, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, विभिन्न पेंशन, आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उपखण्ड अधिकारी गिर्वा एवं सतर्कता के 2-2 प्रकरण दर्ज किये गये।
विभिन्न विभागों के अलग-अलग काउण्टर्स भी लगाए गये। सुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) मनवीर सिंह अत्री, मो.यासीन पठान, जिला रसद अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, पेंशन विभाग, पुलिस विभाग, जिला परिषद सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।