उदयपुर। नाट्यांश सोसायटी ऑफ ड्रामेटिक एण्ड परर्फोमिंग आर्ट्स के द्वारा 21 दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला ‘‘तराश’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस नाट्य कार्यशाला में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया है जिसमें से ज्यादातर प्रतिभागी पहली बार किसी नाट्य प्रस्तुति में शिरकत करेंगे।
कार्यशाला के समापन दिवस 29 जून को प्रसिद्ध नाटककार हबीब तनवीर द्वारा लिखित नाटक ‘गधे’ का मंचन किया जायेगा। यह नाटक वर्तमान में मौजूद शिक्षा प्रणाली और उसके दुष्परिणामों पर एक व्यंग्य नाटक है।
नाटक का मंचन 29 जून को शाम 7.15 बजे सीपीएस स्कूल के प्रांगण में होगा। साथ ही नाट्यांश द्वारा इस कार्यशाला के प्रतिभागियो प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जाएंगे। नाटक का निर्देशन अश्फ़ाक नुर खान पठान ने किया है। नाट्यांश की इस प्रस्तुति मे कॉलेज ऑफ म्यूज़िक, सीपीएस का विशेष योगदान रहा।