udaipur. गुरुनानक गल्र्स पी.जी. कॉलेज व छात्रसंघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय रंगारंग ‘पणिहारिन’ का समापन शुक्रवार को मिस पनिहारिन के चयन के साथ हुआ। विभिन्न चरणों की प्रतिस्पर्धाओं के पश्चात घोषित परिणामों में जपेश्वरी असारास को मिस पणिहारिन का ताज पहनाया गया, जबकि अश्विनी शर्मा और नेहा पानेरी प्रथम व द्वितीय उप विजेता रही, जबकि सांत्वना पुरस्कार चंद्रप्रभा व्यास को दिया गया। इस प्रतियोगिता में 32 छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम चरण परिचयात्मक प्रतिस्पर्धा, द्वितीय चरण में टेलेंट राऊंड, तृतीय चरण प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का रहा। तीनों चरणों में श्रेष्ठ प्रतिभा का परिचय देने वाली जपेश्वरी को मिस पनिहारिन का ताज पहनाया गया। प्राचार्य प्रो. जी.एम. मेहता ने बताया कि मुक्ताकांशी रंगमंच पर आयोजित पनिहारिन कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. चाहल थे। विशिष्ट अतिथि प्रबंध कार्यकारिणी के डी.एस. पाहवा, सचिव अमरपालसिंह पाहवा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, सतनाम सिंह, मनोहर सिंह सच्चर थे। अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष मोहिंदरपाल सिंह लिखारी ने की। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं ने एकल लोक, पाश्चात्य नृत्य एवं समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी। टिवंकल एंड गु्रप ने सागर पाणी भरवा जाऊं सा, नेहा पानेरी ने केसरिया बालम पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा तिवारी एवं अनिल चतुर्वेदी ने किया। धन्यवाद सचिव अमरपाल सिंह पाहवा ने दिया।
udaipur news
udaipurnews