पेसिफिक के सहयोग से सुविवि ऑडिटोरियम में
उदयपुर। जिला प्रशासन, रोजगार विभाग एवं पेसिफिक विश्वविद्यालय के तत्वावधान में ‘दो दिवसीय शैक्षणिक परामर्श एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर एवं रोजगार मेला’ रविवार से शुरू होगा।
मुख्य अतिथि ग्रामीण व पंचायतीराज मंत्री गुलाब चन्द कटारिया होंगे। साथ ही जिला कलेक्टर आशुतोष पेडणेकर, यूसीसीआई के अध्यक्ष विनोद कुम्भट भी मौजूद होंगे।
शिविर का आयोजन सुखाड़िया विश्वविद्यालय सभागार में होगा। पहला सत्र सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। जबकि दूसरा सत्र शाम साढ़े पांच बजे शुरू होगा। रोजगार मेला हेतु रजिस्ट्रेजशन सुबह 9 बजे आरम्भ हो जाएगा। पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो. बी. पी. शर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में प्लेसमेंट साक्षत्कार के लिए विभिन्न कंपनियां शामिल होंगी। साथ ही शिविर के दौरान जाने-माने विशेषज्ञ कैरियर परामर्श व मोटिवेशन संबंधी सेशन भी लेंगे। इसके, अलावा इस मौके पर विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन के बारें में जानकारी देने के लिए नौ बैकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
प्रो. शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सामयिक विषयों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित सामग्री युक्त मासिक पत्रिका ‘‘पेसिफिक अपडेट’’ का विमोचन भी किया जायेगा। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिलेगी। शहर के समर्पित अध्यापकों व प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा। पेसिफिक के सहयोग से रोजगार विभाग पांचवां रोजगार मेला आयोजित कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इसमें न सिर्फ प्लेसमेंट बल्कि कैरियर काउंसलिंग व मोटिवेशन से जुडे सेशन भी होंगे। उन्होने बताया कि अब तक 948 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। कैरियर काउंसलिंग व मोटिवेशन के सेशन भी होगे। प्रो. बी. पी. शर्मा ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ गाइडों द्वारा दसवीं, बारहवीं तथा कॉलेज के विद्यार्थियो को प्रबन्धन, रक्षा, पुलिस, राजकीय सेवा, इंजीनियरिंग मेडिकल, कॉमर्स आदि क्षेत्रो से जुडे़ उच्च शिक्षा संबंधी विषयों पर काउंसलिंग के जरिए कैरियर मार्गदर्शन किया जाएगा। प्रो. शर्मा ने कहा कि इस मौके पर बडोदरा से आए जाने-माने वक्ता हिमांशु भुज मोटिवेशनल सेशन लेंगे। प्रो. दीपक सक्सेना ‘कैरियर टॉक’ सत्र में कैरियर की संभावनाएं बताएंगे।
सोलह कंपनियां देंगी प्लेसमेंट
मीडिया प्रभारी डॉ. महेंद्र सोजतिया ने बताया कि ‘शैक्षणिक परामर्श एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर’ में देश की सोलह कंपनियां कैपंस प्लेसमेंट के लिए आंएगी, जिसमें वोडाफोन, आईसीआईसीआई डायरेक्ट एसबीआई, आर्कगेट नवनीत मोटर्स प्रमुख है। डॉ. सोजतिया ने बताया कि शिविर में अब तक 948 विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके है। इस शिविर में विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के असीम मौके हासिल होगे। साथ ही प्लेसमेंट के लिए आवेदन व साक्षात्कार आदि लिए जाएंगे।
एजुकेशन लोन के लिए नौ बैंक होगे उपलब्ध : डॉ. सोजतिया ने बताया कि शिविर में विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन के बारे में जानकारी देने व आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस दौरान नौ बैको के अधिकारी व प्रतिनिधि भाग लेगे। इस मौके पर उपलब्ध लोन काउंटर पर विद्यार्थियों की लोन संबंधी जिज्ञासाओं का हल मौके पर ही हो सकेगा।
अध्यापकों का सम्मान, विद्यार्थियों को चेक : प्रो. बी. पी. शर्मा ने बताया कि शहर के राजकीय स्कूलो के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो, उनके अध्यापकों व प्रधानाचायों का सम्मान भी किया जाएगा। इस दौरान राजकीय स्कूलों के प्रधानाचायों व अध्यापकों को शॉल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा शहर के करीब 250 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप के चेक (बाउचर) बांटे जाएंगे। साथ ही उनका अभिनंदन किया जाएगा।