छात्र संघर्ष समिति ने सौंपा कुलपति को ज्ञापन
उदयपुर। गत वर्ष संकायों में बढ़ाई गई सीटें निरस्त करने का विरोध करते हुए केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पालीवाल के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति का घेराव कर ज्ञापन दिया।
केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पालीवाल ने बताया कि गत वर्ष छात्र संघर्ष समिति के भूख हड़ताल के बाद सुविवि के सभी संकायों में 30 प्रतिशत सीटें बढ़ाई गई थीं। उसमें से विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठावता एवं कुछ प्रोफेसर 144 सीटें निरस्ता करने पर विचार कर रहे थे। भनक लगते ही तुरंत विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता से मिलने पहुंचे। वहां मौजूद नहीं होने पर कार्यवाहक अधिष्ठाता मौके पर पहुँचे लेकिन वे छात्रों को संतुष्ट नहीं कर पाए। इस पर छात्र उग्र हो गए और विश्वविद्यालय पहुंच कुलपति का घेराव किया। छात्रों ने मांग की कि छात्रों के भविष्य की अनदेखी न की जाए व किसी भी प्रकार की सीटें निरस्त न हों। अगर छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय हुआ तो विज्ञान महाविद्यालय में होने वाली काउंसलिंग नहीं होने दी जाएगी। कुलपति ने छात्रों को आश्वस्त किया कि छात्र हितों में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर चिराग धर्मावत, गौरव शर्मा, निखिल रांका, मानवेन्द्र सिंह चुण्डावत, छगन प्रजापत, विक्रमादित्य सिंह, दुष्यन्त डांगी, विशाल वसीटा, हिमांशु जैन, राहुल खींची, कौशल नागदा आदि छात्र मौजूद थे।