गुरु पूर्णिमा पर कैलाशपुरी में विशेष महोत्सव
उदयपुर। शनिवार को गुरु पूर्णिमा पर कैलाशपुरी स्थित भगवान एकलिंगनाथजी के मंदिर में विशेष पूजन आरती के साथ शास्त्रीय संगीत एवं वाद्य यंत्रों से भगवान एकलिंगनाथ को स्वरांजलि भेंट की जाएगी।
शनिवार सुबह भगवान एकलिंगनाथ की प्रात: 11.30 बजे अभिषेक आरती तत्पश्चात 12.30 बजे श्रृंगार आरती, 12.50 राजभोग आरती, दोपहर 1.00 बजे बड़ी आरती, शाम 6.15 बजे अभिषेक आरती, 7.15 बजे श्रृंगार आरती, 7.35 बजे भोग आरती, शाम 7.45 बजे बड़ी आरती, तत्पश्चात रात 8.15 बजे शयन आरती की जाएगी। इसके अतिरिक्त भगवान एकलिंगनाथ के नियमित दर्शन एवं अन्य अभिषेक सुचारू रहेंगे।
गुरू पूर्णिमा पर एकलिंगजी मंदिर में आयोजित स्वरांजलि 2014 में सुबह 10.30 बजे सुनीता अमीन ध्रुपद गायन करेंगी। 11.20 बजे देबंजन भट्टाचार्जी सरोद पर प्रस्तुति देंगे। इसके बाद देभंजन भट्टाचार्जी और रिता देव जुगलबंदी करेंगे। शाम 5.30 बजे आदर्श सक्सेना, रोशन दासगुप्ता सितार तथा अफजल हुसैन ध्रुपद गायन प्रस्तुत करेंगे।
ये भी करेंगे संगत : स्वरांजलि में कलाकार संजय अगले, संपार सरकार, सौरभ देहलवी, सुखद मुंडे, पती खां, सुधीर यार्दी, नकुल मिश्रा, दीपक सिंह, गौत्तम पाल विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ संगत करेंगे।