राष्ट्रपति के नाम दिया एडीएम को ज्ञापन
उदयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस एवं शहर जिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में कलक्ट्रेट पर प्रदेश प्रभारी उदयलाल आंजना, पीयूष त्रिवेदी के नेतृत्वस में में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने धरना देकर प्रदर्शन किया और जिला कलक्टर की अनुपस्थिति में एडीएम सिटी मोहम्मद यासीन पठान को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि धरना स्थल पर हुई सभा में वक्तााओं ने कहा कि मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान में बार-बार महंगाई को कम करने के लिए कहा कि मुझे एक मौका दो, मैं महंगाई कम करूंगा। अच्छे दिन आएंगे, लेकिन आज जनता को बुरे दिन देखने पड़ रहे हैं। देश में महंगाई दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है। ऐसे झूठे व्यक्तित्व को देश पर राज करने का अधिकार नहीं है। वक्ताओं ने भाजपा के कथनी-करनी का अंतर बताते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में एफडीआई का विरोध सडक से संसद तक करने वाले रक्षा और रेल जैसे महत्वपूर्ण विभागो में एफडीआई को पिछले दरवाजे से प्रवेश दे रहे हैं। वक्ताओं ने दसवीं पास शिक्षामंत्री बनाये जाने से शिक्षा के स्तर में गिरावट आने पर भी चिन्ता व्यक्त की।
पदाधिकारियों ने राज्य की वसुन्धरा सरकार पर छह महीने की उपलब्धि शून्य बताते हुए कहा कि महिलाओं पर अत्याचार एवं दुष्कर्म के मामले एवं अन्य अपराध बढ़ रहे हैं और सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद व विधायक खुद थाने में जाकर आधी रात को अपराधियों को छुड़वाने का कार्य कर रहे है। मुफ्त दवा एवं जांच योजना तथा पेंशन योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को समीक्षा के नाम पर बन्द करने एवं बजट का आवंटन कम करने से मुफ्त दवा के काउन्टर बंद होने की स्थिति राज्यभर में आ रही है। युवाओं को 15 लाख रोजगार का वादा करने वाली सरकार भर्ती एवं परीक्षा रद्द करने का कार्य कर रही है।
कांग्रेस पदाधिकारियों ने रेल बजट में राज्य व मेवाड की उपेक्षा पर भी चिन्ता जताते हुए कहा कि प्रचण्ड बहुमत देने वाले मेवाड को भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा रेलवे के विकास हेतु कोई योजना एवं नई रेल चलाने की घोषणा नही करने से मेवाडवासियो को आने वाले अच्छे दिनों की चिंता होने लगी। सभा को पूर्व मंत्री डॉ. दयाराम परमार, मांगीलाल गरासिया, गजेन्द्रसिंह शक्तावत, विधायक हीरालाल दरांगी, पूर्व विधायक बसन्तीदेवी मीणा, त्रिलोक पूर्बिया, पुष्करलाल डांगी, जिला प्रमुख मधु मेहता, प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमाली, महामंत्री दिनेश दवे, सुरेश श्रीमाली, इंटक कार्यकारी अध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली, युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष अभिमन्युसिंह झाला, शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडि़या, सेवादल अध्यक्ष गोपाल नागर, दयालाल चौधरी आदि ने सम्बोधित किया।