उदयपुर। एक्शन उदयपुर के तहत बेदला रोड स्थित साईफन चौराहे के पास अमृत नगर के सार्वजनिक पार्क को नवजीवन प्रदान किया गया। महिलाओं ने पार्क में भरी-पडी़ अनावश्यक झाडियां, घरेलू कूडा़-करकट, कांच के टुकडे़, प्लास्टिक की अनुपयोगी एकत्र कर निस्तारित की ताकि पर्यावरण प्रदूषित न हो।
विद्या भवन रूरल इंस्टीटयूट् के पूर्व निदेशक डॉ. आर. एल. श्रीमाल के नेतृत्व में पार्क में बडे़-बडे़ पत्थरों को हटाया गया तथा चारों और फैली जंगली घास की कटाई कर हटाया गया। पार्क में पानी छिडक कर छोटे-छोटे पत्थरों एवं लकडी के टुकड़ों को झाडू लगाकर हटाया गया। पार्क के बाहर दीवार के सहारे पडी़ व्यर्थ सामग्री को हटाया गया। शहर के युवा वर्ग को एक्शन उदयपुर कार्यक्रम से जोडने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तुत पावर पाइंट प्रजेन्टेशन श्रृंखला के तहत सेन्ट पॉल्से सीनियर सैकण्डरी स्कूल सरदारपुरा, विद्या भवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल, विद्या भवन पब्लिक के लगभग 4000 विद्यार्थियों को एक्शन उदयपुर के तहत युवाओं एवं संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराने के साथ-साथ प्रोजेक्ट पंजीकरण एवं स्वयंसेवक के रूप में सहयोग एवं सहायता देने हेतु व्यापक जानकारी दी गई।