जैन सोश्यल ग्रुप उमंग ने मनाया पांचवां स्थापना दिवस
उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप उमंग ने कल योग सेवा समिति परिसर में जहां अपना पांचवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया वहीं ग्रुप की प्रथम महिला शाखा संगिनी जैन सोश्यल ग्रुप उमंग का पदस्थापना समारोह भी हुआ।
मुख्य अतिथि तेरापंथ समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, विशिष्टय अतिथि जोन कोर्डिनेटर विजेन्द्र बापना थे। पदस्थापना अधिकारी चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट ओ. पी. चपलोत थे। फत्तावत ने कहा कि देश में जहां जातिगत राजनीतियां हो रही हो, जातिगत संगठनों का गठन हो रहा हो एवं जातिगत त्यौरियां चढ़ाई जा रही हो, ऐसे में जैन समाज के लिए एकजुटता दिखाने का समय आ गया है। जैन समाज ऐसे रचनात्मक कार्य करें जिससे समाज को एकजुट होने के लिए मजबूर होना पड़े। समाज को ऐसे कार्यक्रम हाथ में लेने चाहिये कि समाज का कोई भी सदस्य भूखा नहीं सो पाए। समाज का कोई भी बालक शिक्षा से वंचित न हो। सामाजिक विवादों का निपटारा न्यायालय में नहीं वरन् समाज के मंच पर हो।
इन्होंने ली शपथ : पदस्थापना अधिकारी ओ. पी. चपलोत ने नवगठित संगिनी जैन सोश्यल ग्रुप उमंग की नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम दक एवं सचिव पूर्णिमा नागौरी सहित सदस्याओं को शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रेम दक ने कहा कि जैन समाज की महिलाओं में जागृति लाने हेतु संगठन का गठन किया गया है। जैन सोश्यल ग्रुप उमंग के पांचवे स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें ज्योति चावत, अर्हम संचेती, तिथि बोहरा, प्रशस्ति चौधरी, हार्दिक भण्डारी सहित अनेक बच्चों ने संगीतमय नृत्य की प्रस्तुतियां दी। उमंग के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुन्दरलाल दक ने कहा कि ग्रुप की देश-विदेश में 400 से अधिक शाखाएं एवं इसके 65 हजार से अधिक दंपती सदस्य हैं। उमंग के अध्यक्ष शरद कारवां ने वर्ष पर्यन्त सेवा कार्यों का ब्यौरा दिया। समारोह में नये सदस्यों हेमन्त मेहता, दिनेश जैन सहित डॅा. निर्मल कुणावत, जतिन नागौरी, अभिषेक पोखरना, मनीष गलुण्डिया को अतिथियों ने पगड़ी पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। समारोह में के. एल. टाया, धीरेन्द्र मेहता, अभिषेक संचेती, किरणमल सावनसुखा सहित अनेक सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।