रोटरी क्लब मेवाड़ का पदस्थापना समारोह
चौधरी ने क्लब को सेवा कार्यों के लिए निशुल्क दी पांच हजार वर्गफीट भूमि
उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ का सत्र 2014-15 का पदस्थापना समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के निदेशक एंव साईओ अखिलेश जोशी, विशिष्ठ अतिथि हिन्दुस्तान जिंक के सीएसआर प्रोजेक्ट के हेड सीएसआर मेहता, पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी व पदस्थापना अधिकारी प्रांतपाल मनोनीत रमेश चौधरी थे।
जोशी ने कहा कि धन एंव विचारों के परस्पर सहयोग से ही किसी भी प्रकार की सेवा की नींव रखी जा सकती है। सिर्फ धन या विचार से यह संभव नहीं है। विचारों के आदान-प्रदान से सभी प्रकार की समस्याओं का हल निकलता है। जिंक ने सामाजिक विकास एवं कल्याण में अपनी महत्वूपर्ण भूमिका निभायी है। वर्तमान में जिंक महिला सशक्तिकरण के तहत समाज सेवा के कार्य कर रहा है।
इन्होंने ली शपथ : पदस्थापना अधिकारी प्रांतपाल मनोनीत रमेश चौधरी ने क्लब अध्यक्ष अनिल मेहता, सचिव चेतनप्रकाश जैन, संरक्षक हंसराज चौधरी, ट्रेनर पवन कोठारी, निवर्तमान अध्यक्ष डॅा. अरूण बापना, अध्यक्ष निर्वाचित मुकेश चौधरी, सलाहकार एवं साक्षरता कमेटी चेयरमेन योगेश पगारिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश जैन, वरिष्ठ संयुक्त सचिव पंकज भानावत, संयुक्त सचिव नितेश कोठारी, कोषाध्यक्ष दिन्मधय चौधरी, सार्जेन्ट एट आम्र्स स्नेहदीप भानावत, आनन्द झा, सुनीत ओर्डिया, सलाहकार फ्यूचर प्लान कपूर सी. जैन, क्लब लीडरशीप प्लान लोकेश जैन, क्लब सर्विस राहुल हरन,वोकेशनल सर्विस मुकेश महात्मा, सोशल सर्विस डॉ. रीना राठौड़, इन्टरनेशनल सर्विस प्रवीण गांधी, रोटरी फाउण्डेशन विनय राठी, क्लब प्रशासनिक निदेशक डॉ. स्वाति भानावत, कम्युनिटी सर्विस निदेशक फारूख कुरैशी, मेडिकल प्रोजेक्ट हिमांशु गुप्ता, न्यू जनरेशन अनिल अग्रवाल, हेल्थ प्रोजेक्ट डॅा. विजयलक्ष्मी बापना, पब्लिक रिलेशन संजय व्यास, मेम्बरशिप ग्रोथ नरेश त्रिवेदी, क्लब बुलेटिन संपादक संदीप सिंघटवाडिय़ा, ग्रीटिंग कार्ड कमेटी चेयरपर्सन साधना मेहता को शपथ दिलाई। चौधरी ने कहा कि शहर में 89 प्रतिशत जनता साक्षर है जिसमें हमें शीघ्र ही रोटरी के टीच कार्यक्रम से 100 प्रतिशत करना है।
नये सदस्यों को शपथ : पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने 4 महिलाओं सहित 12 नये सदस्यों को शपथ दिलायी। सिंघवी ने कहा कि क्लब ने कुछ वर्षों में जिस प्रकार के सेवा कार्य किए है, उनसे नये क्लबों को प्रेरणा लेनी चाहिये। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल मेहता ने बताया कि क्लब इस सत्र में हंसराज चौधरी द्वारा क्लब को सेवा कार्यो के लिए निशुल्क दी गई। पांच हजार वर्गफीट भूमि पर बेरोजगारों एवं निर्धनों को रोजगार दिलानें हेतु डबोक में एक वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर खोलेगा ताकि वहां वे अपने मनपसन्द के कार्य करा प्रशिक्षण लेकर रोजगार हासिल कर सकें। इसके अलावा शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाने, हैप्पी स्कूलों का निर्माण, गोद लिये गये दो सरकारी विद्यालयों का आधारभूत विकास कर उन्हें निजी विद्यालयों के समकक्ष खड़ा करना, विभिन्न स्थानों पर मासिक चिकित्सा शिविरों का आयोजन, इन्टरेक्ट, रोटरेक्ट एवं रोटरी क्लब का गठन करना एवं नेत्रदान के लिए जनता से संकल्प पत्र कर भरवानें के कार्य किए जाऐंगे। इससे पूर्व क्लब संरक्षक हंसराज चौधरी ने बताया कि वेदान्ता ग्रुप के सहयोग से रोटरी क्लब मेवाड़ के साथ महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के नेफ्रोलाजी वार्ड में आईसीयू के निर्माण में सहयोग कर मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। आईसीयू वार्ड शीघ्र ही जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। अंत में चेतनप्रकाश जैन ने दिया। इससे पूर्व सत्र 2013-14 में क्लब को सहयोग प्रदान करने वाले 30 सेवा सहयोगियों को डॅा. अरूण बापना ने अतिथियों के हाथों सम्मानित कराया। क्लब बुलेटिन संपादक संदीप सिंघटवाडिय़ा ने अतिथियों के हाथों बुलेटिन का विमोचन कराया। संचालन मोनिका सिंघटवाडिय़ा ने किया।