उदयपुर। जगदीश चौक स्थित 150 वर्ष पूर्व निर्मित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार पर मेवाड़ राजपरिवार की निवृत्ति कुमारी सिंह ने पूजन कर जीर्णोद्धार कार्य आरंभ कराया।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि 150 वर्ष पूर्व स्थापित मेवाड़ रियासत के पूर्व महाराणा शंभू सिंह के नाम पर स्थापित इस शंभू रत्न पाठशाला को मेवाड़ की अथवा उदयपुर की पहली बालिका पाठशाला के रूप में स्थापित किया गया था। जीर्णोद्धार के पहले चरण में विद्यालय के बाहरी हिस्सों को दुरस्त किया जाएगा। इस अवसर पर फाउण्डेशन के पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग की अधिकारी कृष्णा चौहान, विद्यालय प्राचार्य दामिनी तांत्या सहित अभिभावक शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।