हत्या के आरोप में रतलाम जेल में था बंद
उदयपुर। रतलाम-उदयपुर ट्रेन से आज सुबह चालानी गार्डों को नींद आने पर एक कैदी फरार हो गया। इस कैदी को चालानी गार्डों ने आखिरी बार कपासन में देखा था। मावली में जब चालानी गार्डों की नींद खुली तो कैदी फरार हो चुका था। कैदी हत्या के आरोप में रतलाम जेल में विचाराधीन था, जिसे चालानी गार्ड एक्सीडेंट के मामले में डूंगरपुर वाया उदयपुर पेशी पर लेकर जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार रतलाम पुलिस के हेड कांस्टेबल शंकरलाल, रघु कीरज और घनश्याम पटेल हत्या के विचाराधीन कैदी मुल्तानपुरा (मंदसौर) निवासी शाहरूख खान (22) पुत्र अमजद खान को लेकर रतलाम-उदयपुर टे्रन से डूंगरपुर के लिए आज सुबह रवाना हुए थे। इन्हें उदयपुर से बस द्वारा डूंगरपुर जाने वाले थे। चालानी गार्डों को कपासन में नींद आ गई और मावली में जब नींद खुली तो कैदी शाहरूख फरार हो चुका था। चालानी गार्डों ने शाहरूख को आखिरी बार कपासन में देखा था। इस पर कपासन थाने में कैदी के फरार होने का प्रकरण दर्ज कराया गया। चित्तौड़ व उदयपुर जिले में कैदी की तलाश के लिए नाकाबंदी कराई गई है। कपासन और जीआरपी पुलिस कैदी की तलाश में जुटी हुई है।