एनएसआईसी व एसएसआईए का आयोजन
उदयपुर। भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन उदयपुर व समेरा रेटिंग लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय लघु उद्योग विकास विषयक कार्यशाला अलका होटल सभागार में हुई।
कार्यशाला में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के डिवीजनल जनरल मैनेजर के. के. शर्मा द्वारा लघु उद्योग की स्थापना से लेकर कार्यशील पूंजी उपलब्ध करवाना, कच्चा माल दिलवाना, स्टील, एल्युमिनियम व कॉपर जैसे मेटल पर आधारित लघु उद्योगों को कच्चा माल सब्सिडी रेट पर उपलब्ध करवाना, मार्केटिंग में सहयोग करना, अपने उत्पाद को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विक्रय हेतु प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया।
इसके साथ एनएसआईसी के चीफ मैनेजर डी. के. अग्रवाल ने उनकी वेबसाइट को प्रोजेक्टर द्वारा उद्यमियों के समक्ष प्रदर्शित करवाई गई। समेरा रेटिंग लिमिटेड के रीजनल हेड मुकेश पाण्डे द्वारा लघु उद्योग की रेटिंग व सब्सिडी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। रेटिंग के प्रमाण पत्र से उद्यमियों को हर क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा इस बारे मे अवगत कराया गया।
स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यलक्ष यशवन्तसिंह सिंघवी ने एसोसिएशन की उपलब्धियों व उद्यमियो की समस्याओं के बारे में ध्यान आकर्षित किया गया व एसएसआईए उदयपुर को 3,30,000 राष्ट्रीय उद्योगो की सर्वे में एसएमई फर्म द्वारा राष्ट्रीय अवार्ड 25,000 नकद व ट्राफी से सम्मानित किया गया। समारोह मे उद्यमी प्रवीण सुथार, विजयसिंह खमेसरा, इकबाल खान, अशोक मेहता, नवाब खान, मुरलीधर लीलानी, दिलखुश सिंघवी, सुमेश सिंघवी, आईआरसी भण्डारी, सावरमल अग्रवाल, जीके कोडिया, गुलाबचन्द, भीमराज, महावीर जैन, जय कारवा, राजेन्द्र खमेसरा, सरदार सुप्रीतसिंह, महेन्द्र शाह, तेजसिंह सिंघवी, कोमल कोठारी, विरेन्द्र भण्डारी इत्यादि बडी़ संख्या मे उद्यमियों ने भाग लिया। संचालन दौलतसिंह सिंघवी, विधि सचिव ने किया। धन्यवाद स्टेट हेड जितेन्द्र यादव ने प्रकट किया।