बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर उड़ा
उदयपुर/फतहनगर। सलूम्बर तहसील में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते गोमती नदी पर लोदा के निकट खरका पुलिया खिसक गई। दोपहर बाद यह टूट गया। फतहनगर में तड़के चार बजे से झूम कर बरसी घटाओं ने सर्वत्र पानी-पानी कर दिया। कोई डेढ़ घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई।
इस दौरान बिजली कडक़ी तथा एक ट्रांसफार्मर उड़ गया। इससे वार्ड 14 व कुछ अन्य क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। करीब 11 घंटे बिजली गुल रहने के बाद दोपहर को 3.30 बजे बिजली की आपूर्ति शुरू हुई। बिजली गुल होने के कारण सुबह कामकाज प्रभावित हुआ तो दिन में भी उमस के कारण लोग परेशान रहे। बिजली गुल के बाद जब सुबह निगम के दफतर में फोन किया गया तो किसी ने भी फोन उठाने की जहमत नहीं समझी। इसके बाद कनिष्ठ अभियन्ता को बताया गया तब कहीं जाकर ट्रांसफार्मर चेक करने की कार्यवाही शुरू हो सकी। मूसलाधार बारिश के कारण जलाशयों में भी अच्छी खासी पानी की आवक हुई है तथा फतहनगर एवं चंगेड़ी के तालाब में पानी दिखने लगा है। जोयड़ा के समीप गुजर रही बेड़च नदी में भी पानी की आवक शुरू हो चुकी है तथा जोयड़ा के समीप एनिकट लबालब भर चुके हैं।
मावली के रोहिड़ा गांव में भी जमकर बारिश हुई तथा बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों के अनुसार वहां नाहरसिंह राजपूत के मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित रसोई घर पर बिजली गिरी जिससे दीवार में छेद हो गया तथा मकान की वायरिंग जल गई। नाहरसिंह की पत्नी को भी झटका लगा तथा बर्तन इत्यादि बिखर गए। धमाके के कारण आस पास के लोग भी सहम गए।