दोपहर ढले लगी झड़ी के बाद दो इंच दर्ज
उदयपुर। कई दिनों से लुका छिपी करते रिमझिम बरस रहे बदरा मंगलवार अलसुबह जमकर बरसे। लोगों को नींद से तेज बरसात की आवाज ने जगाया। दिन भर रुकने के बाद दोपहर ढले करीब 4.30 बजे वापस रिमझिम से शुरू हुई बरसात एकाएक जम गई जो 7.15 बजे तक तेज और रिमझिम के रूप में बरसती रही। सिंचाई विभाग के नियंत्रण कक्ष के अनुसार मंगलवार शाम 7 बजे तक शहर में 51 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मंगलवार सुबह साढ़़े पांच बजे से बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्र में पानी भर गया जिससे सुबह स्कूल जाने वालों बच्चों व ऑफिस जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से चल रही बारिश 9 बजे थम गई। मौसम खुशगवार ही रहा। धूप के दर्शन नहीं हुए। फिर दोपहर ढलने के बाद शुरू हुई बारिश शाम सवा सात बजे थमी।
फसलों को फायदा : अच्छी बारिश से किसानों के चेहरों पर चमक आ गई। उनका कहना था कि इस बारिश से फसलों को संजीवनी मिल गई है। मिट्टी में दबे बीजों को पर्याप्त पानी मिला है। इससे खेतों में बोई फसलों को काफी फायदा पहुंचेगा। अब पानी की कमी के चलते पौधों के सूखने का खतरा काफी कम हो गया है और पौधों का अंकुरण अच्छी तरह से हो सकेगा।