हर्षोल्लास से मनाई ईद
उदयपुर। उदयपुर में मुस्लिम समुदाय ने बुधवार को इदुलफितर हर्षोल्लास से मनाया। अलसुबह अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों में फजऱ की नमाज अदा की। कई मस्जिदों में माहे रमजान की अलविदा भी पढ़ी गई और सलातो सलाम हुआ। इसके बाद अपने परिजनों की कब्र पर अकीदत के फूल पेश किए जहां उनके मगफिरत की दुआएं की।
उल्लेखनीय है कि सोमवार रात चांद नहीं दिखने और शहादत नहीं होने पर उदयपुर संभाग में ईद बुधवार को मनाई जा रही है वहीं देश भर में मंगलवार को ईद मनाई गई। चेटक स्थित पलटन मस्जिद पर हुई नमाज में भारी संख्या में नमाजियों ने इदुलफितर की नमाज अदा की। नमाज के बाद हाफिजों ने खुत्बा पढा़। इसके पश्चात दुआएं हुई जिसमें मुल्क में अमन-चैन, खुशहाली एवं शहर में अच्छी बारिश की दुआ की गई। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकरबाद दी। सभी लोग ईदगाह से अपने घर पहुंचे जहां अपने रिश्तेदारों एवं परिजनों के साथ सभी को ईद की मुबारकरबाद दी। घरों पर बच्चों ने बड़ों के हाथ चूमकर उनसे दुआओं के साथ ईदी भी ली।
इदुलफितर की खुशी में सुबह फजर की नमाज से पहले घरों में विशेष पकवान के रूप में खीर बनाई गई जिस पर फातेहा लगाई गई। फातेहा के दौरान घर के परिजनों एवं सदस्यों द्वारा रमजान माह में पढ़े गए कुरआन, तिस्बिहात एवं सूरतों का इसाले सवाब रूखसत (इंतकाल) हो चुके रिश्तेदारों एवं परिजनों को पहुंचाया गया। ईद की खुशी में शहर की रहमान कॉलोनी, आयड़ मदीना मस्जिद, छींपा मस्जिद, सविना, खांजीपीर, सिलावटवाड़ी सहित शहर की विभिन्न मस्जिदों पर भव्य रोशनी की गई।