उदयपुर। जयपुर अधिवक्ताओं को समर्थन को लेकर चल रहे न्यायिक कार्यों के बहिष्कार को 5 अगस्त तक जारी रखने का निर्णय गुरुवार को यहां उदयपुर संभागीय संघर्ष समिति की बैठक में किया गया।
बार सचिव गगन सनाढ्य ने बताया कि बैठक में संभाग के सभी अधिवक्ताओं ने एक सुर में आंदोलन को 5 अगस्ता तक जारी रखने का निर्णय किया। साथ ही जयपुर बार एसोसिएशन से आंदोलन के संबंध में समय समय पर जानकारी से अवगत कराने को लेकर भी प्रस्तासव पारित किया गया। बैठक में उदयपुर बार अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, बांसवाडा़ बार अध्यक्ष राजीव जोशी, चित्तौड़गढ़ बार अध्यक्ष महेन्द्र सिंह मेड़तिया, प्रतापगढ़ बार अध्यक्ष सुशील मेहता, राजसमंद बार अध्यक्ष जयदेवसिंह कच्छावा, डूंगरपुर बार उपाध्यक्ष महेश जैन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शांतिलाल चपलोत, रतनसिंह राव, श्याम सुन्दर शर्मा, सत्येन्द्र पाल सिंह छाबडा, रमेश नंदवाना, अनिल कुमार पालीवाल, गोपालसिंह चौहान, बांसवाडा़ के शाहबाज खां, भगवत पुरी, चित्तौड़ के लक्ष्मीलाल पोखरना, राजसमंद के भरत पालीवाल आदि ने विचार व्यंक्तभ किए।