उदयपुर। रोटरी क्लब मीरा ने आज अंबामाता थाना के पुलिसकर्मियों के रक्षा सूत्र बांध कर बहन का फर्ज अदा किया। पुलिसकर्मी कर्तव्य निर्वहन के कारण परिवार के साथ इस पर्व पर शामिल नहीं हो पाते है।
क्लब अध्यक्ष श्रद्धा गट्टानी ने बताया कि ऐसे में रोटरी मीरा की सदस्याओं ने अंबामाता थाना के पूरे पुलिस स्टॉफ को रक्षा सूत्र बांध कर बहिन की कमी को पूरा किया। इस अवसर पर सचिव शकुन्तला पोरवाल, मधु सरीन, वीना सनाढ्य सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।