उदयपुर। आवास अधिकार संघर्ष मंच की ओर से 19 अगस्त को नगर विकास प्रन्यास उदयपुर पर आवासहीन लोगों को आवास दिलाये जाने के लिए मांग को लेकर महापड़ाव किया जाएगा।
मंच के महासचिव राजेश सिंघवी ने बताया कि 3 अप्रेल को हजारों लोगों ने जिला कलक्टर को उदयपुर के आवासहीन 17 हजार से अधिक लोगों की सूची सौंपकर उन्हें आवास या भूखण्ड उपलब्ध कराये जाने की मांग की, जिस पर जिला कलक्टर उदयपुर ने सूची का सर्वे करवा कर राज्य सरकार से वार्ता करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक आवासहीन लोगों का सर्वे नहीं किया गया है, जिससे आम आवासहीन लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
सिंघवी ने बताया कि 19 अगस्त को सुबह 11 बजे टाउनहॉल से रैली के रूप में आवासहीन लोग नगर विकास प्रन्यास उदयपुर पर महापड़ाव के लिए पहुंचेंगे, जहां प्रदर्शन के साथ महापड़ाव डाला जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी वार्ता कर आवासहीनों की वाजिब मांग को माने जाने का आग्रह किया जाएगा। अगर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कोई सकारात्मक रूख नहीं अपनाया तो महापड़ाव अनिश्चितकालीन जारी रहेगा।
सिंघवी ने बताया कि महापडाव की तैयारी के लिए मंच के अध्यक्ष मोहनलाल खोखावत, सीके वर्मा, मुनव्वर खां, सुमन गमेती, जावेद खान, तुलसी देवी आदि कार्यकर्ता विभिन्न मोहल्लों में बैठकें कर रहे हैं।