उदयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कॉर्पोरेट सेक्टसर सीएसआर के प्रोजेक्ट्स की रुपरेखा राज्यर सरकार के साथ मिलकर तय करे। वे रविवार को देवीगढ़ पैलेस में केयर्न इंडिया और वेदांता ग्रुप के अधिकारियों के साथ हुई बैठक को संबोधित कर रही थीं।
बैठक में वसुंधरा राजे ने कहा कि जनता के हितों के लिए चलाये जाने वाले ऐसे प्रोजेक्ट्स के बेहतर परिणाम तभी सामने आएंगे। कम्पनी के अधिकारियों ने सहमति दी। बैठक में मुख्य सचिव राजीव महर्षि, अतिरिक्त मुख्य सचिव इन्फ्रा सीएस राजन, वेदांता ग्रुप के सीईओ टॉम एलबेन्स, हिंदुस्ता न जिंक के सीईओ अखिलेश जोशी, केयर्न इंडिया के सीएफओ सुधीर माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।