udaipur. प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेन्स की ओर से 109 वीं दो दिवसीय रक्षा पेंशन अदालत मंगलवार से यहां एकलिंगगढ़ छावनी में शुरू हुई। इस अदालत का उद्देश्य छठें वेतन आयोग के लाभांशों से पेंशनरों को उत्पन्न समस्याओं का निस्तारण करना था। इसका शुभारंभ इलाहाबाद के कार्यवाहक पीसीडीए (पेंशन) अजय मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया। ब्रिगेडियर एस. के. यादव, नई दिल्ली भी अतिथि के रूप में इस दौरान मौजूद थे। मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार की अदालतों से सेना का पेंशनरों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करना तथा साथ ही उनकी समस्याओं का निस्तारण करना है। ब्रिगेडियर यादव ने सरकार के विभिन्नर कार्यक्रमों की जानकारी दी। कैप्टन राकेश ने बताया कि इस पेंशन अदालत में आज करीब दो सौ से अधिक समस्याओं का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर उदयपुर सैन्य स्टेशन के कमांडर ब्रिगेडियर आर. जी. पाटिल भी मौजूद थे। पाटिल ने सम्पूर्ण सहयोग एवं सेना की सेवाओं के लिए प्रतिबद्धता जताई।
udaipur news
udaipurnews