उदयपुर। पूर्व सांसद एवं इंटक के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय आदिवासी आयोग के सदस्य भैरूलाल मीणा का अंतिम संस्कािर आज जावर माइंस में किया गया। उनका कल दिल्लीर से अहमदाबाद जाते हुए निधन हो गया था।
उनकी अंतिम यात्रा टीडी स्थित निवास स्थान से दोपहर 1 बजे रवाना हुआ। टीडी चौराया, जावर माला और बरौई होते हुए जावर माइन्स मजदूर संघ के कार्यालय पहुंचा। रास्ते भर सभी लोग ‘‘भैरूलाल मीणा अमर रहे’’ ‘‘जब तक सूरज चांद रहेगा, भेरूलाल मीणा का नाम रहेगा’’ के नारे लगाते हुए जा रहे थे। अपरान्ह 2 बजे उनका पार्थिव शरीर जावर माइंस मजदूर संघ कार्यालय पहुंचा यहां पर हजारों मजदूरो ने अपने प्रिय नेता को पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पाजंलि अर्पित करने वालो में उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा, बांसवाडा के पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा, पूर्व मंत्री दयाराम परमार, त्रिलोक पूर्बिया, मेघराज तावड़, भगवतीलाल रोत, वीरेन्द्र वैष्णव, पंकज कुमार शर्मा, सुधीर जोशी, फिरोज अहमद शेख, गौतमलाल मीणा आदि उपस्थित थे।
दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर मजदूरों के मसीहा स्व. बीआर चौधरी के बांयी तरफ चबूतरा बनाकर मीणा को उनके तीनो पुत्रों जगदीश, राजेन्द्र व मोहन मीणा एवं पौत्रों ने मुखाग्नि दी। शवयात्रा में हिन्दुस्तान जिंक, आरएसएमएम व अन्य फैक्ट्रियों के कर्मचारी व अधिकारी, उद्योगपति सहित भाजपा के अशोक चौहान भी उपस्थित थे। भाजपा नेता धर्मनारायण जोशी, विजय विप्लसवी ने भी शोक जताया।