उदयपुर। रोटरी क्लब उदय ने आज शहर एंव ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी व निजी विद्यालय के 10 हजार बच्चों के स्वास्थ्य चेकअप की आजीवन जानकारी रखने का डाटा कार्ड ‘एट द रेट हेल्थ कार्ड प्रोजेक्ट’ को लांच किया।
विद्या भवन स्कूल में आयेाजित एक समारोह में कार्ड का विमोचन डॉ. डीसी शर्मा, डा. वत्सला, डॉ. हरलीन नरूला, क्लब अध्यक्ष डॉ. ऋतु वैष्णव किया। डॉ. वैष्णव ने बताया कि इस कार्ड में बच्चों की लम्बाई, वजन, ब्लड ग्रुप एवं उसकी श्वास संबंधी समस्या यदि है तो, का उल्लेख होगा। क्लब इस सत्र में ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. कपिल भर्गव, हारमोन रोग विशेषज्ञ डॉ. डी. सी. शर्मा, डॉ. हरलीन नरूला, डॉ. वत्सला व उनकी टीम के सहयोग से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी एवं निजी विद्यालय के करीब 10 हजार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवायेगी। इस कार्य में एश्वर्या रोटरेक्ट क्लब का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। डॉ. वैष्णव ने बताया कि बच्चों के स्वास्य््वर आधारित डाटा प्राप्त होने के पश्चात उन पर अनुसंधान किया जाएगा।