हौसला अफजाई के लिए महिला उद्यमियों का कैटवॉक भी
उदयपुर। महिलाओं के सशक्तीकरण, उनकी कार्य शैली, जीवन शैली को लेकर ओरियंटल पैलेस रिसॉर्ट में शनिवार को एक कार्यक्रम में महिला उद्यमियों एवं सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया। लेट्स यूनाइट के बैनर तले हुए कार्यक्रम में शहर के गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।
आयोजक मोहित शर्मा एवं राजीव सुराणा ने बताया कि क्वीिन अम्ब्रेला उत्सव के तहत शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने वाली 20 महिला सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया। अतिथियों में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो न्यायालय के न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास, एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. ओपी गिल, राजीव गांधी जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति टीसी डामोर, माणिक आर्य आदि शामिल थे।
महिला अधिकारियों व उद्यमियों में वीमेंस वर्ल्ड मैगजीन की संचालिका डॉ. उर्मिला शर्मा, डॉ. पुष्पा गुप्ता, कामिनी वर्मा, श्रद्धा गट्टानी, महिला थानाधिकारी बिंदिया, पत्रकार सुधा कावडि़या, राजनीति से हंसा माली, आशाधाम की सिस्टर डेमियन, मोनालिसा कैमरा क्लब की संस्थापिका दीपा साबला आदि का सम्मान किया गया। आरंभ में हौसला अफजाई के लिए दीपा साबला, श्रद्धा गट्टानी आदि ने रैम्प पर कैटवॉक भी किया।
शर्मा ने बताया कि सम्मानित होने वाली सफाईकर्मी महिलाओं की प्रतिक्रिया सराहनीय रही। उनका कहना था कि इस बारे में अब तक कभी किसी ने पहल नहीं की। हमें पहली बार यह सम्मान लेते हुए काफी हर्ष महसूस हो रहा है। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. अनुष्का ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, हाय उदयपुर डॉट कॉम, साउंडपोर्ट, मैट्रिक्स डांस एकेडमी, जियानी टेक्नीकल संस्थाान, रोटरी उदय, परफेक्ट डेंटल क्लिनिक, लोटस हाईटेक प्री इंजीनियरिंग बिल्डर्स आदि का सहयोग रहा।