छात्रसंघ चुनाव 30 को
उदयपुर। छात्रसंघ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के प्रत्याशियों ने जी-जान लगा दी। आज शाम को प्रचार थम गया। इससे पहले कॉलेज व विश्वविद्यालयों में छात्रों व संगठनों ने घूम-घूमकर अपने अपने प्रत्याशियों का प्रचार किया।
दो दिन पूर्व तक कॉलेज व विश्वविद्यालय के आसपास बैनर, पोस्टर से अट चुके मार्ग अब साफ हो गए हैं। लिंगदोह कमेटी की सिफारिश और प्रशासन की सख्ती का असर छात्रसंघ चुनावों पर अब देखने को मिला है। इनकी जगह छोटे-छोटे हस्तलिखित पोस्टरों ने ले ली है। चुनाव कार्यालय पर भी ताले हैं जहां बड़ी-बड़ी चुनावी रैलियां निकाली जाती थी अब सिर्फ कॉलेजों में चुनाव प्रचार किया जा रहा है।
कल होगा डोर टू डोर प्रचार : प्रचार के आखिरी दिन है। प्रत्याशी व उनके समर्थक अलग-अलग टीमों में कॉलेजों में सुबह से प्रचार में जुटे रहे। प्रत्येक छात्र से मिलकर समर्थन में वोट डालने का आग्रह कर रहे हैं। छात्र नेता हर छात्र का पर्सनल मोबाइल नंबर लेकर उनसे सहयोग के मैसेज भेज रहे हैं। केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के देवेंद्र सिंह चुण्डावत, सीएसएस के कुणाल कुमावत, और एनएसयूआई के हिमांशु चौधरी मैदान में हैं।
सभी कॉलेजों में आज भी परिचय पत्र बनाए गए। साइंस और कॉमर्स कॉलेज में अधिकतर परिचय पत्र बन चुके हैं लेकिन लॉ कॉलेज में प्रवेश देरी से होने की वजह से कई छात्र वंचित रह रहे थे।
फर्जी वोटर लिस्ट और फर्जी आई कार्ड को लेकर भी छात्र संगठन एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं जहां फर्जी वोटर लिस्ट को लेकर एबीवीपी दो दिन से हंगामा कर रही है। सीएसएस ने भी विधि महाविद्यालय के गेस्ट फैकल्टी पर फर्जी आईकार्ड बनवाने का आरोप लगाया।
कल होगी बाड़ा बंदी : प्रशासन की सख्ती के बावजूद कई फ़ार्म हाउस आज और कल तक के लिए बाहर से आये छात्रों के लिए तैयार करवाए गए। सख्ती की वजह से इस बार चोरी-छिपे छोटी गाडिय़ों में भरकर छात्रों को ले जाया जाएगा जबकि पिछले वर्ष लक्जऱी बसों का इंतज़ाम किया गया था जिसमें छात्रों को भरकर ले जाया गया और मतदान वाले दिन लाया गया था।